कुंडली चक्रों के वर्गभेदः एक राशि में ३० अंश होते हैं। राशि को पूर्वाचार्यों ने दश प्रकार से विभाजित किया है । इनको अलग-अलग नाम दिये हैं। इन्हीं विभाजनों को वर्ग कहा गया है। १. गृहक्षेत्र या राशि, होरा, द्रेष्काण, सप्तमांश, नवमांश, दशमांश, द्वादशांश, षोडशांश, त्रिंशांश और षष्ट्यंश-ये दश वर्ग हैं। इन दश वर्गों में गृह, होरा, द्रेष्काण, सप्तमांश, नवमांश, द्वादशांश और त्रिंशांश इनको सप्त वर्ग कहते हैं। सप्तवर्ग में सप्तमांश को छोड़कर गृह, होरा, द्रेष्काण, नवांश, द्वादशांश और त्रिंशांश को षड्वर्ग कहते हैं। कुछ आचार्यों के मतानुसार राशि और भाव फल के समान ही नवांश का फल होता है। राशिवर्ग में पूर्ण फल होता है। षोडशांश, दशमांश और षष्ट्यंश वर्गों में एक चौथाई तथा शेष होरा, द्रेक्काण, नवमांश, सप्तमांश, द्वादशांश और त्रिंशांश वर्गों में आधा फल प्राप्त होता है। होरा : विषम राशि मेष, मिथुन आदि में १५ अंश तक सूर्य का होरा और १६ अंश से ३० अंश तक चन्द्रमा का होरा होता है। ...
Different things have been said about the origin of Vastu Purush, but everywhere Lord Shiva and the demon named Andhak have been depicted as characters. In the light of the legend in the Matsya Purana, it has been said that in ancient times there was a fiercely powerful demon named Andhak. Lord Shiva had to fight a terrible war with this demon. During this war, sweat started coming out from the forehead of Lord Shiva. A drop of sweat from his forehead, generated from the hard work of the terrible war, fell on the earth. This sweat (sweat) gradually turned into a giant body. After assuming the body, this gigantic man, for his hunger for peace, would have licked the blood-red dead body that fell on the battlefield in a moment. When Andhakasur was killed by Lord Shiva and his dead body also fell on the earth, it also turned it into grass. Even then his hunger was not satisfied, then he started penance for the pleasure of his father Shiva. Pleased with his severe penance, Shivji aske...