सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Origin of Vastu Purush Vastu Shastra Part - 3

 Different things have been said about the origin of Vastu Purush, but everywhere Lord Shiva and the demon named Andhak have been depicted as characters.





In the light of the legend in the Matsya Purana, it has been said that in ancient times there was a fiercely powerful demon named Andhak. Lord Shiva had to fight a terrible war with this demon. During this war, sweat started coming out from the forehead of Lord Shiva. A drop of sweat from his forehead, generated from the hard work of the terrible war, fell on the earth. This sweat (sweat) gradually turned into a giant body. After assuming the body, this gigantic man, for his hunger for peace, would have licked the blood-red dead body that fell on the battlefield in a moment. When Andhakasur was killed by Lord Shiva and his dead body also fell on the earth, it also turned it into grass. Even then his hunger was not satisfied, then he started penance for the pleasure of his father Shiva. Pleased with his severe penance, Shivji asked him to ask for a boon. On being thus told by Lord Shiva, that extremely hungry, huge-bodied man asked for a boon to make all the three worlds into grass for the sake of his hunger. 


सदाशिवस्य पुरतस्तपश्चक्रे सुदारुणम् । क्षुधाविष्टन्तु तद्भूतमाहर्तुं जगतीत्रयम् ।।




In this way, Bhole Shivshankar is innocent after all. He happily granted his request. After that, that giant man got ready to devour all the three worlds. Seeing his horrors, there was hue and cry in all the three worlds. Moved and frightened by this outcry, the gods immediately reached the creator Brahma. Brahmaji immediately thinking seriously about the problem of the deities said-


'O Gods! Your problem is really serious. You people immediately hold that giant man and push him towards the earth in such a way that he falls face down on the earth. As soon as it falls, all of you forcefully keep it pressed in the same place. Only by doing this, this great destruction can be avoided. The essence of this whole story is said in the 'Mandansutradhar' of 'Vasturajvallabh' as follows-


संग्रामेऽन्धकरुद्रयोश्च प्रतितः स्वेदो महेशात्क्षितौ । 

तस्माद्भूतमभूच्च भीतिजननं द्यावापृथिव्योर्महत् ।। 

तदेवैः सहसा निगृह्य निहितं भूमावधोवक्त्रकं ।

देवानां वचनाच्च वास्तुपुरुषः तेनैव पूज्यो बुधैः ।। 



In this way the gods caught hold of his various parts and fell blindly towards the earth. After that, the fallen man remained pressed to the earth in the same position in which he fell by the gods. Seeing himself not being freed, he pleaded with Brahmaji. On being pleased by Brahmaji, that great man was told that 'in the position in which you are on the ground, stay in that position lying down for ever and ever. Whenever someone builds a house, a well, a reservoir, a garden, etc. on earth, the first worship will be yours and you will be known and worshiped by the name of 'Vaastu Purush' among people. Whatever is offered in the form of Naivedya or equipment in worship, you will satisfy your hunger with that offered material only.


वास्तुपूजामकुर्वाणस्तवाहारो भविष्यति ।


In this way, the one who does house-building without worshiping you, he will always suffer and ultimately become your food. After getting such permission, that fierce-giant man started living forever in the earth, being named as 'Vastupurush'.


In this way, whatever part of the Vastu Purush was held by the deities, the position of those deities was accepted there.


येन यत्रैवचाक्रान्तं स तत्रैवावसत्पुनः । निवासात्सर्वदेवानां वास्तुरित्यभिधीयते ।। 


The number of deities situated in this way is said to be forty-five. The Asuras also contributed in the pious task of holding the above-mentioned 'Vastu-Purush'. That's why Asuras are also included in the forty-five deities. Thirty-two gods held the body of Vastu Purush from outside and thirteen from inside.


द्वात्रिंशद्वाह्यतः पूज्यास्तत्रांतःस्थाः त्रयोदश । ईशानकोणतोवाह्या द्वात्रिंशस्त्रिदशा अमी ।।


Hence the relative position of these deities is depicted in 'Vastuvedi'. The position of the deities is said to be from the north-east angle only. The construction of the Vastupad altar is done by investing all the deities in forty-nine, somewhere in one hundred and forty-four and somewhere in one hundred and ninety-six chakras according to different methods. But let me make it clear here that especially Ekyasipad Vastuvedi is used. It has been said in the method of worship to use it for worship as the basis for the construction of other altars. The sense is that they are needed at the time of Vastu Pujan which is performed by experts in rituals. Here we try to easily know the place of the deities located in the Vastuvedi.



 

In this way, in the above-mentioned altar, head place, mouth place, heart place, both breast place and gender place; These five places are the most intimate places of Vastu Purush. Apart from this, if sutras are started from Rog to Anil (Vayu), from Pitra to Agni, from Vitath to Sosha, from Mukhya to Bhrish, from Jayanta to Bhringraj and from Aditi to Sugriva, then wherever these sutras coincide, there- There is the Atimarma (emotional) place of the Vastu Purush. All these nine places are marked as Brahmasthan due to the existence of Atimarma.






Therefore, the places marked above (green dot) being the place of Atirmarm, are always reflected as Brahmasthan and in Vastu Puja, Brahma is duly worshiped in the area of these nine contiguous places, and this place in the Grihamandal is the courtyard.


Thank you


Greetings astrologer S S Rawat

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वयं से संवाद, भीतर क्या अंतर्द्वंद्व चलता है ?

  आज हम स्वयं से बात करेंगे देखते है हम स्वयं की कितनी सुनते है। आज तक हमने दूसरों को सुना, पढ़ा, समझा आज हम स्वयं को जानेंगे समझेंगे। जैसा की हम जानते है हमारे अंदर हम दो है, यही दो हमसे सारा जीवन कुछ ना कुछ करवाते है आज हम इन्ही दोनों की बात का विश्लेषण करेंगे।  हमारे भीतर क्या अन्तर्द्वन्द चलता है ? व्यक्ति को बहुत बड़ा भ्रम है, कि वह लोगों के लिए बहुत अहम और उपयोगी है,  सर्वमान्य है आदि । जबकि यह भ्रम है। विश्वाश नहीं होता है ना ? तो हम एक काम करते है, कुछ समय के लिए किसी गुप्त स्थान में चले जाते है, समाज से दूर , अपनों से भी दूर, किसी से कोई संपर्क या जुड़ाव लगाव सब ख़त्म कर देते है। उसके बाद हम देखेंगे कि सिर्फ ४ दिन प्रलाप समाज में होगा, और ४ साल विलाप-प्रलाप हमारे घर में होगा, उसके बाद हमको सब भूल जाएंगे।  अब हमको लोग जरुरत के अनुसार, साल दो साल में  याद करेंगे,  यह भी उनके स्वार्थ को साधने के लिए होगा, हमको उदाहरण के रूप में दिखाकर वे अपना काम निकलेंगे। अब हम थोड़ा भ्रमित होंगे और विश्वास नहीं कर पाएंगे,  फिर स्वयं से बात करने लग जाएंगे। यही सत्य ह...

भारतीय वैदिक ज्योतिषशास्त्र : ( गणित ) अन्तर्दशा साधन विधि तथा प्रत्यन्तर्दशा साधन विधि :भाग - ४९

 अन्तर्दशा साधन विधि  : महादशा संख्या वर्ष में महादशा वर्ष संख्या का गुणाकर १० से भाग देने पर प्राप्त लब्धि मास ( माह ) होंगे।  ( यदि माह संख्या १२ से अधिक हों तो इसको सवर्णित कर साल तथा  माह बना लें ) शेष को ३० से गुणाकर १० से भाग देने पर प्राप्त लब्धि दिन कहलाएंगे।  उदाहरण :  मान लीजिए गुरु की महादशा में गुरु की ही अन्तर्दशा निकालनी हो तो आप जानते है गुरु की महादशा १६ वर्ष की होती है। इसलिए नीचे १६ को लिया गया है, अन्य उपरोक्त सूत्र के अनुसार साधन किया गया है।  १६ *१६ = २५६ भाग १० = २५ मास अथार्त २ साल १ माह प्राप्त हुआ।  शेष ६ * ३० = १८० भाग १० = १८ दिन प्राप्त हुआ।  अथार्त २ साल १ माह १८ दिन होगी। गुरु के महादशा में गुरु का अंतर्दशा प्राप्त हुआ।  इसी प्रकार यदि गुरु की महादशा हो और शनि कीअन्तर्दशा निकालनी हो तो आप मेरे पहले के लेखों के द्वारा जान चुके है कि शनि की महादशा १९ साल की होती है। इसलिए साधन में ( १६ ) गुरु के महादशा वर्ष और ( १९ ) शनि के महादशा के वर्ष लिए जाएंगे।    १६ *१९ = ३०४ भाग १० = ३० मास को १२ से सवर्णित क...

मेरा जीवन - जीवन दर्शन :

यह मेरे निजी जीवन से आधारित है, इसमें किसी घटना का उल्लेख नहीं किया गया है। स्वयं अथवा किसी व्यक्ति विशेष को दुःख पहुँचाना मेरा उद्देश्य नहीं है। मैं इन सभी घटनाओं को "जीवन दर्शन" का नाम देना चाहूँगा। आप इन सभी बातों को कितना महत्व देते है, यह मैं आप पर छोड़ता हूँ।  जब हम किसी वस्तु, व्यक्ति या किसी घटना के लिए  उत्तरदायी हों, यह जिम्मेदारी कहलाती है। जिम्मेदारी के लिए जब उपयुक्त साधन नहीं होते, तब संघर्ष का प्रारम्भ होता है। संघर्ष करते रहने पर भी जिम्मेदारी के मनोनुकूल सफलता नहीं मिल पाती तब घोर विपत्ति जन्म ले लेती है। इस विषम परिस्थिति में आवश्यकता, आकांक्षा, भरोसा सबसे पहले परिवार, मित्र, समाज आदि से होती है। जब यह सहयोग उनसे नहीं मिलता, जिसकी हम ने अपेक्षा की थी तब जीवन दर्शन के "प्रथम चरण" का उदगम हो जाता है।  उदाहरण : किसान खेत में बीज बोकर बीज को मिट्टी से दबा देते है। उस बीज को अब साँस लेना तक कठिन हो जाता है। एक अजीव छटपटाहट से जूझता रहता है। किन्तु उसको भी पता नहीं रहता कि वह सृष्टि क्रम का एक प्रमुख पात्र है।  पुनः हमारे अन्तः मन में एक विचार जन्म लेता ह...

भारतीय वैदिक ज्योतिषशास्त्र : ( गणित ) भाग - २४

                             लग्न स्पष्ट :  लग्न स्पष्ट करने के लिए मुख्यतः     तात्कालिक सूर्य , स्थानीय इष्टकाल , अयनांश , पलभा , चरखण्ड , लंकोदयमान व स्वोदयमान की आवश्यकता होती है ।  लग्न :         क्रान्तिवृत का जो भाग पूर्व क्षितिज में लगा रहता है वही लग्न होता है ये लग्न १२ प्रकार के होने से क्रांतिवृत्त और क्षितिजवृत्त के पूर्वसम्पात को प्रथम या उदय लग्न व पश्चिम सम्पात को सप्तम या अस्त लग्न कहते है। क्रांतिवृत्त और याम्योत्तर वृत्त के अधः  सम्पात को चतुर्थ ऊर्ध्वसम्पात को दशम लग्न कहते है। ( सूर्योदयकाल को लग्न ,सूर्यास्तकाल को सप्तम , स्पष्ट मध्यानकाल को दशम तथा मध्यरात्रि काल में चतुर्थ लग्न होता है ) अयनांश :        जब क्षितिजवृत्त में , क्रांतिवृत्त , विषुवतवृत्त तीनों का सम्पात बिंदु एक तो उसे निरयन बिंदु कहते है।  और यदि वृत्तों का सम्पात अलग अलग हो तो उसे सायन बिंदु कहते है। निरयन और सायन बिन्दुओं के अंतर को ही अयनांश क...

सभी रिश्तों से भिन्न अदृश्य रिश्ते :

आप सभी रिश्ते जानते है, पहचानते है, बनाते है, निभाते है, इसलिए अधिक इस पर चर्चा नहीं करूँगा। रिश्ते अनेक प्रकार के होते है।  जैसे रक्त के रिश्ते, शादी आधारित रिश्तेदारी के रिश्ते, सामाजिक रिश्ते, सहयोगी, सहकर्मी के रिश्ते आदि किन्तु आज हम आपको एक नया रिश्ते के बारे में जानकारी देने का प्रयास  करेंगे। उस रिश्ते का नाम है ओरा ( आभा ) का रिश्ता, मेरे अनुभव में यह रिश्ता सबसे अधिक जीवन जीने योग्य रिश्ता होगा। उचित उपयुक्त होगा। हम सब ने अक्सर लोगों द्वारा किसी साधु, संत, बाबा, ज्ञानी, विद्वान व्यक्ति को यह कहते सुना है कि आपके श्रीचरण हमारे घर में, हमारे झोपड़ी में, हमारे कुटिया में, हमारे गरीब खाने में पड़ जाएं तो हम धन्य हो जाएँगे। यह क्या है ? क्या यह मात्र आदर सत्कार है, उस व्यक्ति के प्रति समर्पण भाव है, या इसमें कोई ज्ञान, विज्ञान है। इसका पूरा जवाब आपको आज मिलने वाला है।  इसलिए संक्षिप्त लिखी बातों को विस्तृत समझ कर लाभ लें।  नागा साधु धुनि लगाकर तापते है और राख को शरीर में लगाते है। यह क्या कोई अंधविश्वास है ? मूर्ति के आगे धूप, दिया, कपूर, जलाकर जो आरती किया जाता ...

Dialogue with self, what internal conflict goes on inside?

  Today we will talk to ourselves, let's see how much we listen to ourselves. Till date we have heard, read and understood others, today we will know and understand ourselves. As we know that there are two of us inside us, these two make us do something or the other throughout our life, today we will analyze the matter of these two. What inner conflict goes on within us? The person has a great illusion, that he is very important and useful for the people, universally accepted etc. While this is an illusion. Can't believe it? So we do one thing, go to some secret place for some time, away from society, away from loved ones, end any contact or association with anyone. After that we will see that there will be only 4 days of delirium in the society, and 4 years of delirium in our house, after that everyone will forget us. Now people will remember us as per their need, in a year or two, this will also be for their selfishness, by showing us as an example, they will get their work d...

12 signs of the horoscope, owner of the sign, direction, quality, element, nature, annoying year - ( Part-1 )

 In the previous article, I tried the Chandra Sadhan (Mathematics). You must have got the benefit of this. In Indian Vedic astrology, the solar system (Bhachakra) ie 360 degrees is divided into 12 parts. Thus the value of 1 part is 30 degrees. This 30 degree has an ascendant and a zodiac sign. There are total 12 zodiac signs and 12 ascendants. (The 27 Nakshatras have been divided into 12 parts. These 12 groups are called Zodiac) At the time of birth, the zodiac sign in which the Moon will be located in the sky, is called the native's zodiac sign. Will study The horoscope of Jatak / Jatika is the same, since Jatak / Jatika has not been written again and again, but considering it as Jatika, Jatak as caste, the horoscope will be accepted. 1 - Aries : The lord of Aries is Mars. This is Tamoguni, Char Rashi, East direction and Fire element Rashi. People of Aries zodiac are wealthy, happy with children, bright, interested in work, always engaged in charity, polite, aided by government or...

लक्ष्य क्या है ? क्या मैं किसी एक लक्ष्य की पहले से तैयारी करूँ ?

  मनुष्य जीवन के प्रत्येक काल खंड में उम्र के अनुसार कोई ना कोई लक्ष्य जरूर होता है। प्रत्येक व्यक्ति उम्र के अनुसार कर्तव्यों को निर्वाह करने के लिए अपने अपने लक्ष्य निर्धारित करते है, वे लक्ष्य जो कल थे, वे आज नहीं, और जो लक्ष्य आज है, वो कल नहीं, वास्तव में व्यक्ति के उम्र के अनुसार आवश्यकताएँ और कर्तव्य स्वयं ही परिवर्तित हो जाती है। इसलिए समय के अनुसार किये गए कार्य ही उचित उपयुक्त होते है, अन्यथा यदि समयानुसार लक्ष्य संपन्न नहीं  हो तो उसके उपरांत यह औपचारिकता मात्र ही रह कर रह जाती है। तैयारी करना केवल मामले को जटिल करेगा और बाद में उन्हें मिलने वाली खुशी को सीमित करेगा। इसलिए, सफलता प्राप्त करने के लिए भविष्य के लिए तैयारी करना सबसे सटीक काम नहीं है। किसी व्यक्ति के पास जो सबसे बड़ी शक्ति होती है, वह चुनने की शक्ति होती है। चुनाव की प्रक्रिया ही सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिस व्यक्ति को चुनाव का कौशल हो वह व्यक्ति जीवन यात्रा के सभी विषयों का विशेष चयन और समय के अनुसार महत्व को जानकर ही विषय, वस्तु या व्यक्ति को चुनता है। यदि चुनाव एक पक्ष / विषय हो तो व्यक्ति जीवन द...

अन्धविश्वास, विश्वास, अविश्वास, श्रद्धा क्या है ?

अन्धविश्वास का मुख्य कारण जड़ता, अविद्या, मोह, अविवेक, अज्ञान है। जब व्यक्ति अविवेकी होता है तब अन्धविश्वास का उदगम पराधीनता से होता है अथार्त किसी स्थान, व्यक्ति अथवा वस्तु के कारण हो जाता है। यहाँ पर समझने लायक एक बात और है कि यह इस व्यक्ति विशेष का विश्वास है जबकि मूलतः यह अन्धविश्वास  है। अतः यह भी कहा जा सकता है अंधविश्वास ही विश्वास को जन्म देता है, इसीलिए कोई अंधविश्वासी व्यक्ति मानने को तैयार नहीं होता कि उसका यह अन्धविश्वास है बल्कि इसी को वह विश्वास समझ कर उपयुक्त कार्य सिद्धि के उपाय कर्म करता है। यदि परिणाम की बात करें तो अंधविश्वासी व्यक्ति कर्मप्रधान नहीं होकर सिर्फ कर्महीनता, भाग्यभरोसे, ग्रह, नक्षत्र की गणना, जादू, टोना, तंत्र, घडी घडी प्रत्येक आहट, लक्षण, साधारण से गतिविधि में भी, यहाँ तक की छींक आने  पर भी विचार करने  बैठ जाता है। अन्त्ततोगत्वा समाज, परिवार, सृष्टि से दूर स्वयं की अलग दुनियाँ में खोया रहता है।  विश्वास क्या हैं? विश्वास एक शब्द जरूर है लेकिन विश्वास कुछ विषय में प्रामाणिक रहता है तथा अन्य विषय में अप्रामाणिक होकर यह जन्म मृत्यु के प...