The birthday is celebrated on the same day, while the annual Shraddha after death is held on a different day every year. If the birthday was correct then how come the death date is wrong? If the date of death is correct, why not the date of birth wrong?
The day we are born, we celebrate our birthday on the same day next year. Suppose we are 100 years old, that means we have celebrated our birthday 100 times on the same day.
Death is also an unchanging truth, the same astronomical event happens on the day of death, as it was on the birthday. Why is it then that the Shraddha rites are performed on the days ahead or behind the day of death each year (Varshik Shraddha). Is there any mistake in this too or any mistake in the past.
I have put this topic in front of the country and the world through Google, Quora, Blog, Facebook, Twitter. Many gentlemen, scholars are requesting me to answer it from country and abroad. So I will try to write an article on this subject soon.
Till then stay tuned, stay happy, have a nice and blessed day.
Thank you.
Regards, 🙏🙏🙏
जन्मदिन को एक ही मनाया जाता है, जबकि मृत्यु के बाद वार्षिक श्राद्ध हर साल भिन्न दिन होते है। यदि जन्मदिन सही था तो मृत्युदिन गलत कैसे? यदि मृत्युदिन सही है, तो जन्म दिन गलत क्यों नहीं?
जिस दिन हमारा जन्म होता है अगले साल हम उसी दिन जन्मदिन मनाते है। मान लीजिए हमारी उम्र १०० साल हो चुकी है इसका मतलब है हमने १०० बार एक ही दिन को अपना जन्मदिन मनाया है।
मृत्यु भी एक अटल सत्य है, मृत्यु के दिन भी वैसी ही खगोलीय घटना होती है, जैसे की जन्मदिन पर थी। फिर ऐसा क्यों होता है कि मृत्यु के दिन को प्रत्येक वर्ष (वार्षिक श्राद्ध ) आगे या पीछे के दिनों में श्राद्ध संस्कार किया जाता है। क्या इसमें भी कहीं कोई चुक या अतीत में कोई भूल हुई है।
इस विषय को मैंने गूगल, क्वोरा, ब्लॉग, फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से देश और दुनियाँ के समक्ष रखा है अनेक सज्जनों ने, विद्वानों ने मुझे इसका उत्तर देने का अनुरोध भी देश - विदेश से किया जा रहा है। अतः शीघ्र ही इस विषय में लेख लिखने का प्रयास करूँगा।
तब तक बने रहिए, सुखी रहिए, आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो।
धन्यवाद।
प्रणाम, 🙏🙏🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें