सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

12 signs of the horoscope, owner of the sign, direction, quality, element, nature, annoying year - ( Part-1 )

 In the previous article, I tried the Chandra Sadhan (Mathematics). You must have got the benefit of this. In Indian Vedic astrology, the solar system (Bhachakra) ie 360 degrees is divided into 12 parts. Thus the value of 1 part is 30 degrees. This 30 degree has an ascendant and a zodiac sign. There are total 12 zodiac signs and 12 ascendants. (The 27 Nakshatras have been divided into 12 parts. These 12 groups are called Zodiac) At the time of birth, the zodiac sign in which the Moon will be located in the sky, is called the native's zodiac sign. Will study The horoscope of Jatak / Jatika is the same, since Jatak / Jatika has not been written again and again, but considering it as Jatika, Jatak as caste, the horoscope will be accepted.



1 - Aries :


The lord of Aries is Mars. This is Tamoguni, Char Rashi, East direction and Fire element Rashi. People of Aries zodiac are wealthy, happy with children, bright, interested in work, always engaged in charity, polite, aided by government or loved by officials, virtuous, devotee of gods, gurus, brahmins, guests, lover of light hot food , Kind to servants, fear of water, fickle nature, talkative before starting any work, traveling abroad, body firm in appearance, lean, fast moving, fluctuating wealth, sometimes excessive wealth Sometimes excess of disease, abdominal disease, Mandagni, differences with mother, authority over many people and friendship, behavior, joint business etc. with Aries, Scorpio, Cancer, Leo, Sagittarius and Pisces zodiac signs are beneficial. There is a possibility of disease or physical suffering in 3, 12, 16, 17, 25, 32th year.


 

2 - Taurus:


The lord of Taurus is Venus. It is Rajoguni, stable sign, south direction and earth element sign. The person of Taurus zodiac has a well-built body, lazy, happy, lustful, charitable, truthful, wealthy, long-lived, philanthropic, devotee of mother, father and guru, respectable, lover of sweets, connoisseur, lover of ornaments, pleasant to fragrant substances, clever, from the government Helped, Clever, Satisfied, Peaceful, Brave, Intelligent, Courteous, Well-dressed, One who likes to change food regularly, Firm in one's work, Friendly, Beautiful to look at, Suffers, Suffers from indigestion, Found guilty in court One who goes, animal-fearing, curative, obedient to women, more female children, artist, interested in singing, more interested in sports, sudden money gainer, happy, entitled life, child and vehicle happy, happy after sorrow in childhood. Disease or physical pain occurs in 1, 3, 7, 10, 12, 16, 24 years from birth. It will be beneficial for the person to befriend Taurus, Libra, Capricorn, Aquarius, Gemini and Virgo, and to do business and business together.



3 - Gemini :


The lord of Gemini is Mercury. This is Tamoguni and Satoguni mixed, dual nature sign, west direction and air element sign. People of Gemini zodiac are smart, away from home or abroad, do good deeds, devotee of parents, intelligent, famous, firm friendship, lover of sweets, gentle, multilingual, follower of family, illusive, loving, virtuous, heartfelt One who knows, enjoyer, donor, pious, mixed (calm, anger) mind, sharp minded, doing mental and physical hard work, lover of travel, dear to all people, firm vow, lover of humor, knower of special knowledge, One who eats a lot, big nose, beautiful hair, big eyes, well versed in sexology, sometimes prone to two marriages, male/female friend, has a special love for women, but few children, fortunate, suddenly gains more money than anywhere One who gains money from 2 or more than 2 places, is more happy in childhood, happy in middle age but sad in old age. Friendship, business, joint work, etc. are beneficial to the person with Gemini, Virgo, Libra, Taurus, Capricorn and Aquarius. There is a possibility of illness or physical suffering in the 5th, 16th, 18th, 20th, 38th year from birth.


4 - Cancer:


The lord of Cancer is Moon. This is Rajoguni, variable zodiac, north direction and water element zodiac. The person of Cancer zodiac is happy with land, building, vehicle, mother etc., philanthropist, engaged in good works, always making new plans, creator, collector of things, virtuous, parents, sage-saint, serving guests , Lover of aromatic substances, Knowledgeable in scriptures, Lover of water sports, Fast moving, Subdued by love, Lover of gardens, reservoirs etc. Cheeky, medium height, lover of women, happiness of two-three brothers, more children, sometimes doing any business, working with consensus, having fluctuating wealth, love of painting, music or poetry, lover of water travel, liquids Is a businessman, mathematician or astrologer. It will be beneficial for the native to do business, friendship and joint work with Cancer, Leo, Scorpio, Sagittarius, Pisces and Aries zodiac signs. If the Moon is weak or debilitated, then the above predictions can give short or opposite results. There is a possibility of disease or physical suffering in the 1st, 3rd, 31st, 32nd, 42nd year from birth.


5 - Leo:


Sun is the lord of Leo. This is Rajoguni, stable zodiac, east direction and fire element zodiac. The people of Leo zodiac often suffer from the body but have a strong body, exalted, successful, dense, authority-loving, scholar, knower of all arts, arrogant, harsh speaking, truthful, thrifty, country-foreign travel lover, war-lover, conqueror of enemies, forest , Willing to travel in mountains, rivers etc., Sharp nature, Kind, Mighty, Steady intellect, Orator, Generous, Agreed, Sometimes angry for a long time, Mentally distressed, Sincere, Mother-loving, Interested in clothes, fragrance etc. Lover of art and music, always strives for high position, athletic body, handsome, big eyes, yellow colored eyes, gout or tumor in the left part of the abdomen, enmity or differences with women, few children, loving mother, serious and diplomatic. It will be beneficial for the native to have friendship, business partnership, etc. with Leo, Scorpio, Sagittarius, Pisces, Aries and Cancer ascendants. There is a possibility of disease or physical pain in the 1st, 5th, 7th, 20th, 21st, 28th, 32nd year from birth.



6 - Virgo:


The lord of Virgo is Mercury. This is Satvaguni, dual-natured sign, south direction and earth element sign. The native of Virgo zodiac gives happiness to the family members, benefactor of friends, having many servants, country-abroad traveller, wealthy, knower of many knowledge, god, brahmin, servant of sages and guests, beloved orator, pious, gentle. , Shameless, conversant in scriptures, truthful, intelligent, shrewd, studious, having many enemies, suffering from enemy's anger, tall body, prideful, phlegmatic nature, abdominal disease, lustful, indulgent, more children, more education in job than sons Relative, teacher, guru, preacher, preacher, scholar, handsome, sweet-spoken, patient, virtuous, scholar, happy, religious, one who gets full help from subordinate persons, sometime inheritor of someone else's property, best in the business of medicine, cosmetics or food, girl Friendship, business and joint work with Libra, Capricorn, Aquarius, Taurus and Gemini will be beneficial. There is a possibility of disease or physical pain in the 3rd, 5th, 9th, 13th, 15th, 21st, 30th year from birth.


Thank you,


the rest in the next part......................


Greetings,🙏🙏🙏


Astrologer S S Rawat

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वयं से संवाद, भीतर क्या अंतर्द्वंद्व चलता है ?

  आज हम स्वयं से बात करेंगे देखते है हम स्वयं की कितनी सुनते है। आज तक हमने दूसरों को सुना, पढ़ा, समझा आज हम स्वयं को जानेंगे समझेंगे। जैसा की हम जानते है हमारे अंदर हम दो है, यही दो हमसे सारा जीवन कुछ ना कुछ करवाते है आज हम इन्ही दोनों की बात का विश्लेषण करेंगे।  हमारे भीतर क्या अन्तर्द्वन्द चलता है ? व्यक्ति को बहुत बड़ा भ्रम है, कि वह लोगों के लिए बहुत अहम और उपयोगी है,  सर्वमान्य है आदि । जबकि यह भ्रम है। विश्वाश नहीं होता है ना ? तो हम एक काम करते है, कुछ समय के लिए किसी गुप्त स्थान में चले जाते है, समाज से दूर , अपनों से भी दूर, किसी से कोई संपर्क या जुड़ाव लगाव सब ख़त्म कर देते है। उसके बाद हम देखेंगे कि सिर्फ ४ दिन प्रलाप समाज में होगा, और ४ साल विलाप-प्रलाप हमारे घर में होगा, उसके बाद हमको सब भूल जाएंगे।  अब हमको लोग जरुरत के अनुसार, साल दो साल में  याद करेंगे,  यह भी उनके स्वार्थ को साधने के लिए होगा, हमको उदाहरण के रूप में दिखाकर वे अपना काम निकलेंगे। अब हम थोड़ा भ्रमित होंगे और विश्वास नहीं कर पाएंगे,  फिर स्वयं से बात करने लग जाएंगे। यही सत्य ह...

भारतीय वैदिक ज्योतिषशास्त्र : ( गणित ) अन्तर्दशा साधन विधि तथा प्रत्यन्तर्दशा साधन विधि :भाग - ४९

 अन्तर्दशा साधन विधि  : महादशा संख्या वर्ष में महादशा वर्ष संख्या का गुणाकर १० से भाग देने पर प्राप्त लब्धि मास ( माह ) होंगे।  ( यदि माह संख्या १२ से अधिक हों तो इसको सवर्णित कर साल तथा  माह बना लें ) शेष को ३० से गुणाकर १० से भाग देने पर प्राप्त लब्धि दिन कहलाएंगे।  उदाहरण :  मान लीजिए गुरु की महादशा में गुरु की ही अन्तर्दशा निकालनी हो तो आप जानते है गुरु की महादशा १६ वर्ष की होती है। इसलिए नीचे १६ को लिया गया है, अन्य उपरोक्त सूत्र के अनुसार साधन किया गया है।  १६ *१६ = २५६ भाग १० = २५ मास अथार्त २ साल १ माह प्राप्त हुआ।  शेष ६ * ३० = १८० भाग १० = १८ दिन प्राप्त हुआ।  अथार्त २ साल १ माह १८ दिन होगी। गुरु के महादशा में गुरु का अंतर्दशा प्राप्त हुआ।  इसी प्रकार यदि गुरु की महादशा हो और शनि कीअन्तर्दशा निकालनी हो तो आप मेरे पहले के लेखों के द्वारा जान चुके है कि शनि की महादशा १९ साल की होती है। इसलिए साधन में ( १६ ) गुरु के महादशा वर्ष और ( १९ ) शनि के महादशा के वर्ष लिए जाएंगे।    १६ *१९ = ३०४ भाग १० = ३० मास को १२ से सवर्णित क...

मेरा जीवन - जीवन दर्शन :

यह मेरे निजी जीवन से आधारित है, इसमें किसी घटना का उल्लेख नहीं किया गया है। स्वयं अथवा किसी व्यक्ति विशेष को दुःख पहुँचाना मेरा उद्देश्य नहीं है। मैं इन सभी घटनाओं को "जीवन दर्शन" का नाम देना चाहूँगा। आप इन सभी बातों को कितना महत्व देते है, यह मैं आप पर छोड़ता हूँ।  जब हम किसी वस्तु, व्यक्ति या किसी घटना के लिए  उत्तरदायी हों, यह जिम्मेदारी कहलाती है। जिम्मेदारी के लिए जब उपयुक्त साधन नहीं होते, तब संघर्ष का प्रारम्भ होता है। संघर्ष करते रहने पर भी जिम्मेदारी के मनोनुकूल सफलता नहीं मिल पाती तब घोर विपत्ति जन्म ले लेती है। इस विषम परिस्थिति में आवश्यकता, आकांक्षा, भरोसा सबसे पहले परिवार, मित्र, समाज आदि से होती है। जब यह सहयोग उनसे नहीं मिलता, जिसकी हम ने अपेक्षा की थी तब जीवन दर्शन के "प्रथम चरण" का उदगम हो जाता है।  उदाहरण : किसान खेत में बीज बोकर बीज को मिट्टी से दबा देते है। उस बीज को अब साँस लेना तक कठिन हो जाता है। एक अजीव छटपटाहट से जूझता रहता है। किन्तु उसको भी पता नहीं रहता कि वह सृष्टि क्रम का एक प्रमुख पात्र है।  पुनः हमारे अन्तः मन में एक विचार जन्म लेता ह...

भारतीय वैदिक ज्योतिषशास्त्र : ( गणित ) भाग - २४

                             लग्न स्पष्ट :  लग्न स्पष्ट करने के लिए मुख्यतः     तात्कालिक सूर्य , स्थानीय इष्टकाल , अयनांश , पलभा , चरखण्ड , लंकोदयमान व स्वोदयमान की आवश्यकता होती है ।  लग्न :         क्रान्तिवृत का जो भाग पूर्व क्षितिज में लगा रहता है वही लग्न होता है ये लग्न १२ प्रकार के होने से क्रांतिवृत्त और क्षितिजवृत्त के पूर्वसम्पात को प्रथम या उदय लग्न व पश्चिम सम्पात को सप्तम या अस्त लग्न कहते है। क्रांतिवृत्त और याम्योत्तर वृत्त के अधः  सम्पात को चतुर्थ ऊर्ध्वसम्पात को दशम लग्न कहते है। ( सूर्योदयकाल को लग्न ,सूर्यास्तकाल को सप्तम , स्पष्ट मध्यानकाल को दशम तथा मध्यरात्रि काल में चतुर्थ लग्न होता है ) अयनांश :        जब क्षितिजवृत्त में , क्रांतिवृत्त , विषुवतवृत्त तीनों का सम्पात बिंदु एक तो उसे निरयन बिंदु कहते है।  और यदि वृत्तों का सम्पात अलग अलग हो तो उसे सायन बिंदु कहते है। निरयन और सायन बिन्दुओं के अंतर को ही अयनांश क...

सभी रिश्तों से भिन्न अदृश्य रिश्ते :

आप सभी रिश्ते जानते है, पहचानते है, बनाते है, निभाते है, इसलिए अधिक इस पर चर्चा नहीं करूँगा। रिश्ते अनेक प्रकार के होते है।  जैसे रक्त के रिश्ते, शादी आधारित रिश्तेदारी के रिश्ते, सामाजिक रिश्ते, सहयोगी, सहकर्मी के रिश्ते आदि किन्तु आज हम आपको एक नया रिश्ते के बारे में जानकारी देने का प्रयास  करेंगे। उस रिश्ते का नाम है ओरा ( आभा ) का रिश्ता, मेरे अनुभव में यह रिश्ता सबसे अधिक जीवन जीने योग्य रिश्ता होगा। उचित उपयुक्त होगा। हम सब ने अक्सर लोगों द्वारा किसी साधु, संत, बाबा, ज्ञानी, विद्वान व्यक्ति को यह कहते सुना है कि आपके श्रीचरण हमारे घर में, हमारे झोपड़ी में, हमारे कुटिया में, हमारे गरीब खाने में पड़ जाएं तो हम धन्य हो जाएँगे। यह क्या है ? क्या यह मात्र आदर सत्कार है, उस व्यक्ति के प्रति समर्पण भाव है, या इसमें कोई ज्ञान, विज्ञान है। इसका पूरा जवाब आपको आज मिलने वाला है।  इसलिए संक्षिप्त लिखी बातों को विस्तृत समझ कर लाभ लें।  नागा साधु धुनि लगाकर तापते है और राख को शरीर में लगाते है। यह क्या कोई अंधविश्वास है ? मूर्ति के आगे धूप, दिया, कपूर, जलाकर जो आरती किया जाता ...

Dialogue with self, what internal conflict goes on inside?

  Today we will talk to ourselves, let's see how much we listen to ourselves. Till date we have heard, read and understood others, today we will know and understand ourselves. As we know that there are two of us inside us, these two make us do something or the other throughout our life, today we will analyze the matter of these two. What inner conflict goes on within us? The person has a great illusion, that he is very important and useful for the people, universally accepted etc. While this is an illusion. Can't believe it? So we do one thing, go to some secret place for some time, away from society, away from loved ones, end any contact or association with anyone. After that we will see that there will be only 4 days of delirium in the society, and 4 years of delirium in our house, after that everyone will forget us. Now people will remember us as per their need, in a year or two, this will also be for their selfishness, by showing us as an example, they will get their work d...

अन्धविश्वास, विश्वास, अविश्वास, श्रद्धा क्या है ?

अन्धविश्वास का मुख्य कारण जड़ता, अविद्या, मोह, अविवेक, अज्ञान है। जब व्यक्ति अविवेकी होता है तब अन्धविश्वास का उदगम पराधीनता से होता है अथार्त किसी स्थान, व्यक्ति अथवा वस्तु के कारण हो जाता है। यहाँ पर समझने लायक एक बात और है कि यह इस व्यक्ति विशेष का विश्वास है जबकि मूलतः यह अन्धविश्वास  है। अतः यह भी कहा जा सकता है अंधविश्वास ही विश्वास को जन्म देता है, इसीलिए कोई अंधविश्वासी व्यक्ति मानने को तैयार नहीं होता कि उसका यह अन्धविश्वास है बल्कि इसी को वह विश्वास समझ कर उपयुक्त कार्य सिद्धि के उपाय कर्म करता है। यदि परिणाम की बात करें तो अंधविश्वासी व्यक्ति कर्मप्रधान नहीं होकर सिर्फ कर्महीनता, भाग्यभरोसे, ग्रह, नक्षत्र की गणना, जादू, टोना, तंत्र, घडी घडी प्रत्येक आहट, लक्षण, साधारण से गतिविधि में भी, यहाँ तक की छींक आने  पर भी विचार करने  बैठ जाता है। अन्त्ततोगत्वा समाज, परिवार, सृष्टि से दूर स्वयं की अलग दुनियाँ में खोया रहता है।  विश्वास क्या हैं? विश्वास एक शब्द जरूर है लेकिन विश्वास कुछ विषय में प्रामाणिक रहता है तथा अन्य विषय में अप्रामाणिक होकर यह जन्म मृत्यु के प...

लक्ष्य क्या है ? क्या मैं किसी एक लक्ष्य की पहले से तैयारी करूँ ?

  मनुष्य जीवन के प्रत्येक काल खंड में उम्र के अनुसार कोई ना कोई लक्ष्य जरूर होता है। प्रत्येक व्यक्ति उम्र के अनुसार कर्तव्यों को निर्वाह करने के लिए अपने अपने लक्ष्य निर्धारित करते है, वे लक्ष्य जो कल थे, वे आज नहीं, और जो लक्ष्य आज है, वो कल नहीं, वास्तव में व्यक्ति के उम्र के अनुसार आवश्यकताएँ और कर्तव्य स्वयं ही परिवर्तित हो जाती है। इसलिए समय के अनुसार किये गए कार्य ही उचित उपयुक्त होते है, अन्यथा यदि समयानुसार लक्ष्य संपन्न नहीं  हो तो उसके उपरांत यह औपचारिकता मात्र ही रह कर रह जाती है। तैयारी करना केवल मामले को जटिल करेगा और बाद में उन्हें मिलने वाली खुशी को सीमित करेगा। इसलिए, सफलता प्राप्त करने के लिए भविष्य के लिए तैयारी करना सबसे सटीक काम नहीं है। किसी व्यक्ति के पास जो सबसे बड़ी शक्ति होती है, वह चुनने की शक्ति होती है। चुनाव की प्रक्रिया ही सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिस व्यक्ति को चुनाव का कौशल हो वह व्यक्ति जीवन यात्रा के सभी विषयों का विशेष चयन और समय के अनुसार महत्व को जानकर ही विषय, वस्तु या व्यक्ति को चुनता है। यदि चुनाव एक पक्ष / विषय हो तो व्यक्ति जीवन द...