समय से अधिक उपयोगी कुछ भी नहीं, समय से अधिक बलवान भी कोई नहीं, दुनियाँ उसी पर भरोसा करती है जिसको स्वयं पर भरोसा होता है, डरने वाले यों ही रह जाते है, लड़ने वाले लक्ष्य प्राप्त कर लेते है सच ही कहाँ गया है कि नमक और कड़वा ज्ञान, एक अच्छा दूसरा सच्चा मित्र के समान है, जिनमें कभी कीड़े नहीं पड़ते है, परख करना अतिआवश्यक है क्योंकि बेईमान दोस्त से अच्छा ईमानदार शत्रु होता है।
प्रणाम, ज्योतिर्विद एस एस रावत
Today's wise thought :
Nothing is more useful than time, no one is stronger than time, the world trusts only those who have faith in themselves, those who are afraid remain like this, those who fight achieve their goals, where is the truth that Salt and bitter wisdom, like a good second true friend, which never gets worms, it is necessary to test because an honest enemy is better than a dishonest friend.
Greetings, Astrologer SS Rawat
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें